एमपी की महिला टीम राष्ट्रीय डायरेक्ट वॉलीबॉल चैम्पियनशिप विजेता
भोपाल 15/जुलाई/2024,
खेल प्रतिनिधि….
राष्ट्रीय डायरेक्ट वॉलीबॉल तृतीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ संपन्न। इस प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश डायरेक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा भोपाल स्थित बोनी फाई स्कूल के इंडोर ग्राउंड में रखा गया था । देश के विभिन्न प्रदेशों से आए लगभग 300 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से प्रदेश वासियों का दिल जीत लिया।
महिला वर्ग में फाइनल के रोमांचक मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम ने पिछली बार की चैम्पियन दिल्ली को हराकर 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। एवं इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की विजेता बनकर अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
विजेता मध्यप्रदेश टीम को ट्राॅफ़ी के साथ नक़द पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश टीम की स्टार खिलाड़ी कोयना दीक्षित को “हीरो ऑफ द टूर्नामेंट” एवं रोनक़ हाशमी को “बेस्ट नेटर” के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विजेता टीम को एसोसिएशन इण्डिया के चेयरमैन अफ़रोज़ शाह ख़ान, संरक्षक सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम भार्गव, महासचिव रोहित सिंह, ज्वाइंट सेक्रेट्री फरहान उद्दीन, महिला टीम की मुख्य कोच हेमलता छतवानी ने शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।
साथ ही सहयोगियों, साथियों, प्रायोजकों एवं समस्त खिलाड़ियों को इस सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए आभार एवं धन्यवाद भी व्यक्त किया है।