दमोह जिले के रजपुरा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर अचानक से पानी की पाइप लाइन फूट गई और प्रेशर में पानी 25 फीट ऊंचाई तक फव्वारे की तरह चलने लगा और आसमान की ओर पानी उछलने लगा। साथ ही आजू-बाजू भी पानी फैलने लगा, जिससे कई राहगीरों ने आनंद भी उठाया। क्योंकि उस समय गर्मी काफी अधिक थी और ठंडा पानी देख लोग अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने इसका जमकर आनंद उठाया।
स्थानीय लोगों ने कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया। लेकिन तीन घंटे तक कोई भी कर्मचारी सुधार करने नहीं पहुंचा, जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जानकारी के अनुसार, हटा तहसील के रजपुरा मार्ग पर गांव में पानी सप्लाई के लिए लाइन बिछाई गई है। ढूला गांव के पास दोपहर के समय टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइन फूट गई।इस लाइन में पंचम नगर परियोजना अंतर्गत डेम से जल सप्लाई होना है, जिसकी टेस्टिंग के दौरान ही लाइन फट गई और इतनी लंबी लाइन फूटी की पूरी सड़क पर पानी का फव्वारा चलने लगा। काफी देर तक लोगों ने सोचा कि कोई सुधारने आएगा, जब कोई नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों को सूचना दी। लेकिन चार बजे तक सुधार करने कोई नहीं पहुंचा और हजारों लीटर पानी बेकार बह गया।