टी-20 वर्ल्ड कप (2024) में एक रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान सुपर ओवर में मेजबान अमेरिका (USA) से हार गया।अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका।इससे पहले (T20 World Cup) निर्धारित 20-20 ओवर में मुकाबला टाई हो गया। पाकिस्तान ने सात विकेट पर 159 रन बनाए, जबकि अमेरिका ने तीन विकेट इतने ही रन बनाए।
सुपर ओवर में अमेरिका (USA) के जोंस ने चौका जमाया और पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास पेसर मोहम्मद आमिर ने 3 वाइड फेंक कर स्कोर 18 रन दे दिए।
अब 19 रन का टारगेट पाकिस्तान के सामने था। 2010 में भारत के लिए अंडर-19 टीम से खेल चुके सौरभ नेत्रावल्कर गेंदबाजी करने आए।सिर्फ एक बाउंड्री दी, वो भी लेग बाई। पाकिस्तान के इफ्तिखार, फखर जमान और शादाब सिर्फ 13 रन बना सके।अमेरिका ने सुपर ओवर जीतकर इतिहास रच दिया।160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अमेरिका ने भी 20ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए। जिससे मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।अमेरिका के लिए कप्तान मोनांक पटेल ने फिफ्टी जमाई। आरोन जोंस (36) और नीतीश कुमार (14) नाबाद रहे। एंड्रीस गौस ने 35 रन बनाए।
पाकिस्तान की गेंदबाजी अमेरिका के खिलाफ ज्यादा असरदार नहीं रही। मोहम्मद अमीर, नसीम शाह और हारिस राउफ ने एक-एक विकेट लिया। बाकी तीन गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली।इससे पहले डलास के मैदान पर USA ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।उसके तीन विकेट केवल 23 रन के स्कोर पर गिर गए। पाक के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बरार अजाम (44) ने बनाए।इसके बाद दूसरे नंबर पर शादाब खान (40) रहे। पाकिस्तान 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन ही बना सका।अमेरिका के नोस्तुश केंजीगे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इनके अलावा सौरभ नेत्राल्वाकर के खाते में दो विकेट आए। अली खान और जसदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली