आज सोने-चांदी खरीदने का बढ़िया मौका, जानिए देश के मुख्य शहरों में क्या है 24 कैरट सोने के रेट

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सर्राफा बाज़ार में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. कल यानी 4 जून को लोकसभा चुनावों में NDA को 292 और I.N.D.I.A को 234 सीट मिली हैं. जिसके चलते आज फिर सोना के भाव में गिरावट आई है.
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में बाज़ार खुलते ही सोने के कीमत 770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी है. दूसरी ओर चांदी की कीमत में 1200 रुपये प्रति किलो है. बुधवार को बाजार में सोने की कीमत में उछाल आया.

बाजार खुलते ही 18 कैरेट सोने की कीमत 570 रुपए बढ़कर 54780 रुपए हो गई. बीते 4 जून को 10 ग्राम सोने की कीमत 54210 रुपए थी.
बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत में 700 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत में 770 रुपये की तेजी आई. अब 22 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 66950 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 73090 रुपये है.

इससे पहले 4 जून को कीमतें 66250 रुपये और 72320 रुपये थीं। टैक्स और अन्य शुल्क की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बदलाव होता है.

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed