जैसे-जैसे मॉनसून की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे प्री-मॉनसून सक्रिय होता जा रहा है।मंगलवार को प्री-मॉनसून की दूसरी बारिश हुई। अब बुधवार यानी 5 जून को भी बादल छाए रहेंगे, शाम ढलने के साथ ही मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।भोपाल में टेम्प्रेचर में गिरावट आएगी। दिन का पारा 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मंगलवार की सुबह बादलों के कारण धूप में ज्यादा तेजी नहीं दिखाई दी, लेकिन दोपहर में गर्मी ने अपने तेबर दिखाए। वही शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और शाम पांच बजे हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
भोपाल में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.72 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शाम को हुई बारिश के बाद टेम्प्रेचर में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को धूप-छांव वाला मौसम रहा। कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। एक दिन पहले आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया था। IMD ने 15 जून तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है। वहीं 16 जून से 20 जून के बीच मॉनसून के दस्तक का अनुमान है।5 जून को धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। इससे दिन का तापमान 38 डिग्री तक रहने काअनुमान है।6 जून को भी पारे में गिरावट होने का अनुमान है।