जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता जमीरुद्दीन पुलिस हिरासत से फरार हो गया। बताया आरोपी पुलिस आरोपी को ट्रेन से मुंबई से जौनपुर लेकर जा रही थी, इस दौरान खंडवा स्टेशन से शौचालय जाने के बहाने आरोपी फरार हो गया।
आरोपी जमीरुद्दीन को मुंबई में गिरफ्तार किए जाने के बाद जौनपुर की शाहगंज कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर मंशा राम गुप्ता व कांस्टेबल बृजेश मिश्रा के साथ मुंबई से जौनपुर लाया जा रहा था।
13 मई को हुई हत्या
वहीं लापरवाही बरतने में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुंबई पुलिस व आसपास की पुलिस टीम से संपर्क कर उसकी तलाश की जा रही है। सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की 13 मई की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।