अब खाटूश्याम, वैष्णोदेवी दर्शन के लिए रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

भोपाल। खाटूश्याम, वैष्णोदेवी और उत्तर भारत दर्शन के लिए 5 जून को चलाईं जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने रानी कमलापति से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होकर सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, श्यामगढ़, कोटा, जयपुर, खाटूश्याम, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर के साथ वैष्णोदेवी तक चलेगी।
आईआरसीटीसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 रात और 11 दिन के इस टूर पैकेज में यात्री जयपुर, खाटूश्यामजी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इकोनामी श्रेणी में बुकिंग कराने पर यात्रियों को 28650 और स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 37500 रुपए चुकाने होंगे।
बता दें कि इस टूर पैकेज में आन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, अच्छी बसों से यात्रा, आवास, यात्री बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग आदि की सुविधाएं दी जाएंगी।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed