



हाजीपुर। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने हाजीपुर की रैली में कांग्रेस के साथ ही लालू यादव पर भी निशाना साधा।
इसके बाद पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर की रैली में कहा, इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। अरे भाई, पहना देंगे। अब उनको आटा भी चाहिए, उनके पास बिजली भी नहीं है। हमें मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं।
पीएम मोदी ने कहा, बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिनको चारा घोटाले में कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है, उन्होंने एक बयान दिया कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वो भी पूरा का पूरा। यानी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब ये मुसलमानों को देना चाहते हैं।
मैं आपको गारंटी देता हूं, जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते, ये आपके आरक्षण को छीन नहीं सकते। वो वक्त चला गया, जब आपने महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण के कागज फाड़ दिए थे।