अहमदनगर में पीएम ने किया बड़ा हमला, बोले- आतंकवाद पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही कांग्रेस’

अहमदनगर। महाराष्ट्र के अहमदनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया | अपने सम्बोधन में कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस की ‘बी’ टीम सीमा पार सक्रिय हो गई है। कांग्रेस आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है। हमारे निर्दोष लोगों को किसने मारा, आप और दुनिया सच जानती है, हमारी अदालत ने भी फैसला दिया है और पाकिस्तान ने भी माना है, लेकिन कांग्रेस आतंकवादियों को निर्दोष होने का प्रमाण पत्र जारी कर रही है।
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम आरक्षण को लेकर यहां कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं काफी पहले से कह रहा था कि कांग्रेस और उसके साथी दल बहुत बड़ा खेल खेलने में लगे हैं, ये बात साबित हो गई. उन्होंने कहा कि गठबंधन के एक साथी नेता ने इससे पर्दा हटा दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद पर इशारों इशारों में कहा कि वो सभी मुसलमानों को आरक्षण देने के पक्ष में हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये गरीबों का आरक्षण छीन कर मुसलमनों को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की मनाही करता है लेकिन गठबंधन के नेता संविधान बदलना चाहते हैं. पीएम ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस रणनीति से अपने वोट बैंक को खुश करना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन किसी भी मुद्दे पर बात करने की स्थिति में नहीं. कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं. कांग्रेस ने पांच दशक से गरीबी हटाने के झूठे वादे किए. यह गरीबों के साथ विश्वासघात था.

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed