कांग्रेस का आरोप, पीएम मोदी की पाक सरकार से सांठगांठ

इस्लामाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पाकिस्तान में तारीफ हो रही है। पिछली इमरान खान सरकार में सूचना तथा प्रसारण मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया और उनकी तारीफ की। खास बात यह है कि उस वीडियो में राहुल गांधी राम मंदिर का भी जिक्र कर रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित लोगों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एडिटेड वीडियो में राहुल गांधी को राम मंदिर के उद्घाटन पर बोलते हुए भाजपा सरकार पर गरीबों और युवाओं के हितों को दरकिनार करने का आरोप लगा रहे हैं। चौधरी फवाद हुसैन ने साथ ही अपने लोगों से उक्त वीडियो को वायरल करने की अपील भी की।
पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ‘राहुल ऑन फायर’ टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, फवाद चौधरी का बयान नवाज शरीफ और उनके भाई की सरकार के दबाव में दिया गया है। पीएम मोदी के नवाज शरीफ के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। यह बयान इसलिए आया है ताकि हमारे प्रधानमंत्री इसका फायदा उठा सकें। बीजेपी के पाकिस्तान के साथ रिश्ते हैं।, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी या सोनिया गांधी तो कभी पाकिस्तान नहीं गए। नरेंद्र मोदी गए, वो भी प्रोटोकॉल तोड़कर। जो लोग ऐसे बयान से भारत में फायदा उठा सकें, उनके दबाव में फवाद चौधरी ने बयान दिया है।
चौधरी फवाद हुसैन के पोस्ट पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, ‘इमरान खान कैबिनेट में सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में काम करने वाले चौधरी फवाद हुसैन राहुल गांधी को बढ़ावा दे रहे हैं। क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है?’

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed