



7 मई को खंडवा और खरगोन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मई को मप्र के खंडवा और खरगोन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें की चौथे चरण के चुनावों में है मप्र के ण खंंडवा और खरगोन संसदीय सीट पर वोट डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को कराया जाएगा। इस दिन देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम और इंदौर लोकसभा सीट के लिए भी वोट डाले जाएंगे।
इसी के साथ आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान कराया जाएगा जिसको देखते हुए इन सीटों पर सभा, रैली और रोड शो का शोरगुल पांच मई को थम जाएगा।
इसके पहले आज भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की मध्य प्रदेश में सभा हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सागर लोकसभा के अंतर्गत वाली सिरोंज विधानसभा में सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे । दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुरैना में चुनावी सभा को सभा करेंगी।