अरुणाचल में रिटायरमेंट के बाद ना आए दिक्कत इसके लिए दूसरा वीरांगना सेवा केंद्र स्थापित

गुवाहाटी | भारतीय सेना की स्पीयर कोर ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में दूसरे वीरांगना सेवा केंद्र (वीएसके) की स्थापना की। स्पीयर हेड डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आकाश जौहर ने जिला उपायुक्त पूर्वी सियांग ताई तग्गू, एडीसी टैटलिंग पर्टिन, डीडीएमओ टी ताशी की उपस्थिति में वीएसके का उद्घाटन किया। इस दौरान जौहर ने कहा, भारतीय सेना अपने दिग्गजों और वीरों को कभी नहीं भूलती। भारतीय सेना की हमेशा कोशिश रहती है कि अपने दिग्गजों को रिटायर होने के बाद भी किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। दिग्गजों के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करने और ‘हमारे दिग्गज हमारा गौरव’ की भावना को बनाए रखने के उद्देश्य से ही दूसरे वीएसके की स्थापना की गई है।
वीएसके के उद्घाटन के दौरान स्पीयर हेड डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आकाश ने दिग्गजों से बात की और राष्ट्र के लिए उनकी सेवाओं और बलिदानों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वीएसके अपने दिग्गजों और वीर नारियों को भारतीय सेना के अटूट समर्थन के प्रमाण के रूप में खड़ा है। यह सौहार्द और एकजुटता की भावना का प्रतीक है, जो भारतीय सशस्त्र बलों की भावना परिभाषित करता है।
जानकारी के मुताबिक, वीरांगना सेवा केंद्र का लाभ अरुणाचल प्रदेश और असम के दिग्गज और वीर नारियों को मिलेगा। वीएसके का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, वीर माताओं से जुड़ना है। साथ ही एक ही स्थान पर शिकायतों का आसानी से निवारण करना है। वीएसके में कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट के लिए आउटलेट, आधार प्रमाणीकरण, सभी दिग्गज और आश्रितों के लिए पुस्तकालय, इंटरनेट सेवाएं जैसी सुविधाएं भी होंगी।
वीएसके रिटायर होने के बाद के लाभ, सरकारी योजनाओं और भारतीय सेना में विभिन्न भर्ती योजनाओं के विवरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा। वीरांगना सेवा केंद्र के उद्घाटन के दौरान आरआरयू निदेशक अविनाश खरेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज लांबा, जीपी कैप्टन पैंगिंग वीएसएम सहित बड़ी संख्या में सेना से रिटायर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed