बनासकांठा में पीएम मोदी बोले- मेरे तीसरे टर्म में देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर रहूंगा

बनासकांठा। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बनासकांठा पहुंचे। यहां पर उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज गुजरात दिवस है। ये नए संकल्प और ऊर्जा का दिन है। पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने मुझे 2014 में देश की सेवा के लिए दिल्ली भेजा था। पहले आतंकवाद, घोटाले और भ्रष्टाचार की न्यूज आती थीं। युवा अपने भविष्य को लेकर परेशान था। मैंने देश को उस स्थिति से बाहर निकालने का प्रयास किया है।’
उन्होंने कहा कि मेरे तीसरे टर्म में देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर रहूंगा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा, ‘जब में पहली बार लोकसभा के मैदान में आया तो कांग्रेस कहती थी कि ये चाय वाला क्या करेगा। देश ने उनको ऐसा जवाब दिया जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे 40 सीट पर आ गए।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहजादे ने पूरे मोदी समाज और ओबीसी समाज को चोर कह दिया। मेरे माता-पिता को भी भला-बुरा कहने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, ‘2024 में इंडी गठबंधन ऐसा झूठ लेकर मैदान में आए हैं। संविधान दिखाते हैं और आरक्षण ले लेंगे।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे, लेकिन इन्होंने फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया। चुनाव में उनकी बातें नहीं चल रही तो फर्जी वीडियो बनाकर फैला रहे हैं। इनकी मोहब्बत की दुकान फेक फैक्ट्री हो गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed