भोपाल। हाल ही में भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के छात्रावास में आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी आरोपित का पता नहीं चल पाया है। बच्ची की मां ने पुलिस को तीन आरोपितों के नाम बताए हैं।
इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेसी नेता कमलनाथ ने कहा एक छोटी बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना दिल दहला देने वाली है। प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। कमल नाथ ने मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले।
भोपाल में हुई घटना को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने और अपराधियों को कड़ा से कड़ा दंड देने के की जगह उन लोगों पर कार्रवाई करती है, जो पीड़ितों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हैं। जोबट में पीड़ित परिवार से मिलने गए कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करना यही दिखाता है। सरकार बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाओं को राजनीतिक बदले का हथियार बनाने के स्थान पर कानून व्यवस्था को ठीक करने पर ध्यान दे। इन घटनाओं की ईमानदारी से जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
साथ ही बता दें कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एसआईटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। बाल आयोग ने भोपाल पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है |