पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता, आलू से भरे पिकअप में छिपा 50 लाख कैश किया जब्त

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। तीसरे फेज में छत्‍तीसगढ़ में भी रायपुर सहित सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसी बीच लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रायपुर पुलिस ने आलू से भरे पिकअप से 50 लाख कैश जब्‍त किया है। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर से कैश के बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे सका और न ही पैसे से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश कर सका। पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को कैश के बारे में जानकारी दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस महासमुंद तिराहे के पास सोमवार की रात चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप को रुकवाया तो उसके अंदर कार्टून में छिपाकर रखा लगभग 50 लाख रुपए मिला। कैश से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश करने पाने पर पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत नगदी को जब्‍त कर लिया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को इस कैश के बारे में सूचित किया। पुलिस की ओर से जांच जारी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ इस कार्रवाई में टीआई आरंग सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed