भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत एमपी के कई इलाकों में होगी बारिश, ओले गिरने की भी संभावना

भोपाल | मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के कई हिस्से में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिल रहा है। उज्जैन, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सतना समेत कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश देखी गई। यहां गरज चमक के साथ बारिश हुई।
एक तरफ जहां बारिश अपना असर दिखा रही है तो दूसरी तरफ गर्मी का कहर भी देखने को मिल रहा है। गुना, शिवपुरी, नौगांव जैसे इलाके गर्मी में तपते हुए दिखाई दिए। यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। शुक्रवार यानी कि आज भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ लाइन और चक्रवाती मौसम की वजह से अचानक से मौसम में आया यह परिवर्तन दिखाई दे रहा है। 26 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा इसके बाद मौसम में भारी परिवर्तन होगा।
मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, बड़वानी, आगर मालवा, धार, कटनी, पन्ना, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, बैतूल, शिवपुर, मुरैना, टीकमगढ़, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, खरगोन, सीहोर, विदिशा, निवाड़ी और छतरपुर में बारिश और तूफान का दौर देखा जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed