भोपाल। प्रदेश में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 25 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इस अवधि तक जो भी व्यक्ति नामांकन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में उपस्थित हो जाएगा, उनके नामांकन पत्र लिए जाएंगे।
26 अप्रैल को इनकी जांच होगी और 29 अप्रैल तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा।
इनमें उज्जैन में दो, मंदसौर में एक, रतलाम में दो, धार में एक, इंदौर में दो, खरगोन में एक और खंडवा में दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।
देवास लोकसभा के लिए मंगलवार को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया। इस प्रकार अब तक 39 अभ्यर्थियों द्वारा 62 नामांकन पत्र जमा किए जा चुके हैं।