बीजेडी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी, प्रियदर्शिनी समेत इन 9 लोगों को मैदान में उतारा

भुवनेश्वर | देश में लोकसभा चुनाव के साथ- साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजद ने शनिवार को उड़िया फिल्म अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी समेत नौ और उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है।
विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची का एलान करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ दल ने सात मौजूदा विधायकों को नामांकन देने से इनकार कर दिया। गुरुवार को बीजद में शामिल होने वाली प्रियदर्शिनी को बरछना विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है। उड़िया फिल्म स्टार ने मौजूदा विधायक अमरप्रसाद सत्पथी की जगह ली है। वहीं, कांग्रेस से बीजद में आए गणेश्वर बेहरा केंद्रपाड़ा से सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
चंपुआ से महाकुड़ और चिल्का से रघुनाथ साहू उतरेंगे मैदान में
सनातन महाकुड़ को चंपुआ विधानसभा सीट के लिए बीजद उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था क्योंकि निवर्तमान विधायक मीनाखी महंत को इस बार टिकट नहीं दिया गया। पूर्व विधायक रघुनाथ साहू बीजद उम्मीदवार के रूप में चिल्का विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अभिमन्यु सेठी आनंदपुर से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
पार्टी ने इससे पहले चिल्का के विधायक प्रशांत जगदेव को निष्कासित कर दिया था। बीजद ने सिमुलिया से मौजूदा विधायक ज्योति रंजन पाणिग्रही की जगह सुभाषिनी साहू को मैदान में उतारा है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed