भोपाल में आखिरी दिन 16 उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन, कुल 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

भोपाल। संसदीय क्षेत्र भोपाल के लिए 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। जबकि उम्मीदवारों द्वारा 41 नामांकन पत्र लिए गए थे। नामांकन जमा करने के आखिरी दिन शुक्रवार को कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया है। इनमें भाजपा, कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवारों के अलावा अन्य पार्टी के और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई थी, जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दोपहर तीन बजे तक नामांकन लिए थे।अब शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जा रही है। वहीं उम्मीदवारों द्वारा 22 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
भोपाल में मतदान सात मई को होगा जबकि मतगणना तय तारीख चार जून को होगी।
भाजपा से आलोक शर्मा, कांग्रेस से अरुण श्रीवास्तव, बसपा से बहुजन समाज पार्टी के भानुप्रताप सिंह ने नामांकन पत्र जमा किया है। जबकि अन्य राजनीतिक दलों से मुदित भटनागर, धनराज सेंडे, बलराम सिंह तोमर, बाबूलाल सेन, सोमश्री जैन, जयश्री हरिकरण, प्रकाश, अजय कुमार, राजेश कीर, अब्दुल ताहिर, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार सरोज,दीनदयाल अहिरवार, अक्षय गोठी ने नामांकन पत्र जमा किया है। जबकि इनमें तीन महिला उम्मीदवार जयश्री, सोमश्री और भारती यादव शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed