राहुल गांधी पर सीएम विजयन ने कसा तंज बोले – आपकी दादी ने डेढ़ साल सलाखों में रखा, हम जेल और जांच से नहीं डरते’

केरल | केरल में कांग्रेस और सीपीएम नेता एक दूसरे की आलोचना करते रहते हैं। इस बीच एक बार फिर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कांग्रेस के खिलाफ हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेसी नेताओं की तरह जेल जाने से बिल्कुल नहीं डरते हैं।
दरअसल, एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आश्चर्य जताते हुए कहा था कि मुझसे 55 घंटे पूछताछ की गई थी। मेरी लोकसभा सदस्यता और आधिकारिक आवास छीन लिया गया। वर्तमान में दो मुख्यमंत्री जेल में हैं लेकिन केरल के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा था कि ईडी और सीबीआई सहित अन्य एजेंसियां केरल सीएम से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है। मैं चौबीसों घंटे भाजपा पर हमला करता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री मुझ पर ही हमला कर रहे हैं। यह थोड़ा हैरान करने वाला है।
राहुल गांधी के इसी बयान पर विजयन ने कोझिकोड में प्रतिक्रिया दी। एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी दादी, इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान मेरे साथ-साथ अधिकांश वामपंथी नेताओं को जेल में डाल दिया था। आपकी दादी ने अधिकांश वामपंथी नेताओं को डेढ़ साल से अधिक समय तक जेल में रखा था। हमारे पास पूछताछ और जेल जाने का पर्याप्त अनुभव है। हमने जेलों की जिंदगी को देखा है। हम जेलों से नहीं डरते हैं। इसलिए हमें जांच और जेल से धमकाने की कोशिश मत करो।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed