ग्रामीणों की इस बात पर भड़क उठे पूर्व सीएम भूपेश, बोले- तुम मेरे को बुलाए हो तो मैं आया हूं

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के बेलगांव में सिन्हा समाज के भवन निर्माण भूमि पूजन में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सामने ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक की शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक को बुलाने के बाद भी नहीं आती है। फिर क्या पूर्व सीएम बघेल भड़क उठे। मामला तीन दिन पुराना है। ग्रामीणों और बघेल के बीच बहस भी हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रसारित हो रहा है।
दरअसल, भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम बेलगांव पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से स्थानीय विधायक हर्षिता बघेल की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक उनके गृह क्षेत्र में आती ही नहीं हैं। ‘इतने समय से यही बात को कर रहे हो’।
उन्होंने कहा कि, तुम मेरे को बुलाए हो तो मैं आया हूं। विधायक की बात विधायक से करो यार। इतने समय से यही यही बात को कर रहे हो। सुन ना… ओला बुलाए हस त ओखर ले बात कर, समझ गए। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों से खूब बहस हो रही है।

बताया जा रहा है कि बेलगांव में सिन्हा समाज के भवन काभूमि पूजन था। इसमें स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्षिता बघेल को लोगों ने आमंत्रित किया था, लेकिन किसी कारणवश वह कार्यक्रम में नहीं पहुंची। इसे लेकर ग्रामीण नाराज थे। उनकी यह नाराजगी चुनावी दौरे पर पहुंचे भूपेश बघेल के सामने भी दिखाई।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed