शिवराज की रायसेन में नामांकन रैली, बोले- कांग्रेस मोदी का विरोध करते-करते श्रीराम का विरोध कर बैठी

भोपाल। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शामिल प्रदेश की भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल और राजगढ़ लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का अंतिम दिन है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा-रायसेन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। वह रायसेन में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन जमा करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने यहां पर सभा की, जिसमें कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी रणछोड़ दास हो गए और वायनाड चले गए। लेकिन हमने कहा कि जिएंगे तो यहीं पर और मरेंगे तो यहीं पर। कांग्रेस का विसर्जन तो तय है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस तो मोदी का विरोध करते-करते प्रभु श्रीराम का विरोध कर बैठी।
रायसेन में सभा के पश्चात शिवराज रोड-शो पर निकले। इस दौरान उनके साथ समर्थकों का हुजूम चल रहा है। जगह-जगह लोग पुष्पवर्षा कर शिवराज का स्वागत कर रहे हैं।
नामांकन के लिए भोपाल से रायसेन के लिए रवाना होने से पूर्व शिवराज ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। पत्नी साधना सिंह ने उन्हें तिलक लगाया और चुनाव में जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व शुक्रवार सुबह शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी कर क्षेत्र के मतदाताओं से भावुक अपील की। शिवराज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने विदिशा-रायसेन क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे प्रिय भाइयो-बहनो एवं भांजे-भांजियो, मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपकी सेवा का अवसर पहले सांसद के रूप में और फिर मुख्यमंत्री के रूप में मिला। मैंने अपनी संपूर्ण क्षमता से आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा का सौभाग्य प्रदान किया है। आज भाजपा के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। पहले भी आपकी सेवा की है। मेरे लिए आपकी (जनता की) सेवा भगवान की पूजा है। मैं पूजा मानकर ही जनसेवा करता हूं। मैं सेवा भी करूंगा और आपके साथ मिलकर विकास में भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस अवसर पर आपका स्नेह, सहयोग और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले; यही प्रार्थना है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed