कांकेर में नक्‍सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने चारों ओर से घेरकर 29 को किया ढेर

कांकेर। नक्सलियों के विरुद्ध हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में कांकेर जिले में जवानों ने 25-25 लाख के दो इनामी समेत 29 नक्सली ढेर कर दिए हैं। इस मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान नक्‍सलियों की घेराबंदी के लिए मूवमेंट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जवानों ने फायरिंग भी की। वीडियो में जवान आड़ लेते हुए आगे बढ़ने की बात कह रहे हैं।
छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में नक्‍सलियों के खिलाफ मुठभेड़ को लेकर आइजी बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी दी। आइजी सुंदरराज ने कहा, कल सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जो करीब 4 घंटे तक चली। डीआरजी और बीएसएफ की टीमों ने इलाके की घेराबंदी की और परिणामस्वरूप 29 सीपीआइ नक्‍सली मारे गए शव बरामद किए गए, जिनमें 15 महिलाएं और 14 पुरुष थे। मौके से एक एके-47, दो इंसास, एक कार्बाइन के साथ भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है।
मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है। मुठभेड़ मंगलवार को दोपहर डेढ़ से शाम साढ़े चार बजे तक चली। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये का इनामी रावघाट कमेटी प्रभारी शंकर राव तथा 25 लाख की इनामी उत्तर बस्तर डिविजन प्रभारी ललिता माड़वी भी शामिल है।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed