टीकमगढ़। अब 19 से 21 अप्रैल तक श्री राम गर्भगृह से बाहर आकर दर्शन देंगे। बुधवार को श्री राम का दरबार दोपहर 12 बजे खुला। रोजाना 8 बजे होने वाली आरती नहीं हुई और राम जी के जन्म की आरती के साथ ही मंदिर के कपाट खोले गए।
श्री राम जन्मोत्सव 5 दिन तक चलेगा, जिसमें दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 5 बजे मंगला आरती का आयोजन होगा। साथ ही 19 से 21 अप्रैल तक श्री रामराजा सरकार अपने गर्भ गृह से बाहर निकल कर चौक में पालने में विराजमान होकर अपने भक्तों को तीन दिन दर्शन देंगे। राम जन्मोत्सव पर रामराजा सरकार को 51 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया।
श्री राम जन्मोत्सव पर ओरछा नगर के प्रथम द्वार से मंदिर तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और मंदिर प्रांगण में देश के प्रख्यात भजन गायक पवन तिवारी द्वारा भजन एवं बधाई गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। रामराजा मंदिर में राम जन्मोत्सव पर पुरानी परंपरा के अनुसार श्रृद्धालुओं को लड्डू, बूंदी, पंजीरी और पंचामृत का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
बता दें कि श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर 18 अप्रैल को सुबह 5 बजे सरकार की मंगला आरती होगी। मंदिर में इस आरती का आयोजन वर्ष में केवल दो बार किया जाता है।