छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ही देर में छिंदवाड़ा पहुंचने वाले हैं। वे यहां रोड शो करेंगे। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे। शाह 8 दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं।
अमित शाह शहर के फव्वारा चौक से रोड शो शुरू करेंगे। वे रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे। शाह नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर पहुंच कर बड़ी माता जी के दर्शन करेंगे। यहां वे पूजा-अर्चना भी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री नाइट स्टे छिंदवाड़ा में ही करेंगे।
गृहमंत्री के छिंदवाड़ा आगमन एवं रोड शो के लिए भाजपा संगठन द्वारा आदिवासी अंचल से पारंपरिक गोंडी शैला नृत्य, क्षेत्रीय वेशभूषा, पुष्पवर्षा के साथ ही सम्पूर्ण मार्ग में साज सज्जा की गई है। रोड शो कुल 720 मीटर लंबा होगा। जो कुल 16 फेज में होगा यानि फव्वारा चौक से छोटी बाजार तक कुल 16 गलियों को कनेक्ट करेगा। रोड शो में अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने को अपील करेंगे। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, महाकोशल क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे।