कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में डर और कॉमेडी के साथ-साथ डांस का भी जोरदार तड़का देखने को मिल सकता है। अक्षय कुमार स्टारर ‘भूल भुलैया’ और कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद अब इसकी तीसरी किस्त दर्शकों के बीच आने वाली है। इस बार फिल्म में बहुत कुछ खास होने वाला है। विद्या बालन की वापसी से फिल्म में रोमांच बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका निभाते हुए दिख सकती हैं। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता माधुरी और विद्या के डांस फेस-ऑफ की तैयारी कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो दर्शकों को एक शानदार डांस का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री विद्या बालन और माधुरी दीक्षित एक दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगी। दोनों अभिनेत्रियों में डांस का महामुकाबला देखने को मिलेगा। निर्माताओं ने दोनों के फेस-ऑफ की तैयारी भी शुरू कर दी है। ऐसा दावा है कि ‘आमी जे तोमार’ गाने पर दोनों अपनी प्रस्तुति देंगी। मीडिया सूत्रों की मानें तो इस गाने की कोरियोग्राफी चल रही है।