कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मारे जाने की सूचना है। जवानों को अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। घटनास्थल से नक्सलियों की 7 एके-47 रायफल, तीन एलएमजी और इंसास रायफल भी बरामद हुई हैं। कांकेर के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा इलाके में मुठभेड़ चल रही हैं। वहीं नक्सलियों के मुठभेड़ में बीएसएफ़ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हुए हैं। इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी वहीं कांस्टेबल को सामान्य चोट आई है।