दतिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गेहूं की फसल की आड़ में हो रही गांजे की खेती को पकड़ लिया। पुलिस ने इस दौरान खेत से 150 गांजे के पौधे जब्त किए हैं। मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई के दौरान खेत से अवैध गांजा के जो पौधे जब्त किए गए उनका वजन 20 किलो 150 ग्राम निकला है। इन गांजे के पौधों की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख से ऊपर पुलिस ने बताई है। खेत पर पुलिस पहुंचने की भनक लगते ही आरोपित भाग निकला।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम राधापुर के खेतों में गांजे के पौधे उगे हुए है। पुलिस टीम बनाकर रविवार शाम को आरोपित राधापुर निवासी राजू उर्फ चंदन दांगी के मकान के सामने गेंहूं खेत पर पहुंचाई गई। जहां उसके खेत से अवैध गांजे के 150 पौधे जब्त किए गए। मौके पर खेत मालिक नहीं मिला।
पुलिस ने आरोपित खेत मालिक राजू उर्फ चंदन दांगी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। इधर बसई पुलिस ने भी बैरियर नाका लखरपुर से आरोपित हीरालाल पुत्र शिवदयाल निवासी बागपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े चार किला गांजा बरामद किया है। आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है।