भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘पिछले 15 सालों से एक ही सांसद, फिर भी पथनमथिट्टा की हालत दयनीय’

केरल | केरल के पथनमथिट्टा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा ने घोषणापत्र जारी किया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और पथनमथिट्टा से भाजपा उम्मीदवार अनिल के एंटनी मौजूद रहे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से एक ही सांसद होने के बाद भी इस जगह का कुछ विकास नहीं हुआ।
लेखी ने कहा, ‘यहां सबसे मुख्य मुद्दे वो हैं, जो इस निर्वाचन क्षेत्र को पीछे कर रहे हैं ऐसे लोग हैं जो इस निर्वाचन क्षेत्र से कई बार चुने गए हैं और फिर भी कुछ नहीं किया है। यहां बड़ी संख्या में एनआरआई रहते हैं। यह वह निर्वाचन क्षेत्र है जिसमें इतने सारे पवित्र स्थान हैं लेकिन राज्य में इतना योगदान देने के बावजूद कनेक्टिविटी एक बड़ी चुनौती है।’
पथनमथिट्टा से भाजपा उम्मीदवार अनिल के एंटनी ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी पिछले दो चुनावों की तुलना में अधिक बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी। सांसद बनने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में अपने काम का खाका पेश कर रहा हूं। मैंने जो नोटिस किया है, वह यह है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 15 वर्षों से एक सांसद रहा है। पत्तनमथिट्टा उन जिलों में से एक है जो विकास से सबसे अधिक वंचित रहा है। तिरुवल्ला रेलवे स्टेशन की हालत वास्तव में दयनीय है।
उन्होंने कहा, ‘यह एक विजन डॉक्यूमेंट है कि भाजपा अगले पांच वर्षों में इस निर्वाचन क्षेत्र में क्या करेगी। हमारे पास पिछले 15 वर्षों से यहां से एक कांग्रेस सांसद है और फिर भी यह केरल के सबसे पिछड़े निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।’

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed