



इंदौर। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है। विधानसभा के अनुसार रेंडमाइजेशन के बाद मशीनों को पोर्टल पर चढ़ाया जा चुका है। अब मतदान केंद्र अनुसार ईवीएम का आवंटन किया जाना है। गंजी कंपाउंड स्थित स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को कंटेनर से नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया जाएगा। इंदौर जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिजर्व सहित 2981 बैलेट यूनिट , 2981 कंट्रोल यूनिट और 3228 वीवीपेट का आवंटन किया गया है।
इंदौर जिले की नौ विधानसभा सीटों में 2677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी का कहना है कि प्रोटोकाल के तहत मशीनों को स्थानांतरित कराया जाएगा। इसके लिए नौ कंटेनर की व्यवस्था की गई है। हर विधानसभा की मशीनें एक-एक कंटेनर में एकसाथ स्थानांतरित की जाएंगी।
इस बार प्रशासन ने अधिक मतदान वाली विधानसभाओं को बड़े कक्षों में स्थानांतरित कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में सर्वाधिक मतदान केंद्र होने से विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 के स्ट्रांग रूम से बला गया है। वहीं राऊ और महू के साथ भी अपनाई गई है। हालांकि महू के मतदाता धार लोकसभा के प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे, लेकिन व्यवस्था का जिम्मा इंदौर प्रशासन के जिम्मे है।