जगदलपुर। बस्तर से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए लखेश्वर बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी की दौड़ में उनका भी नाम था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। पार्टी ने उन्होंने लोकसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति का संयोजक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी के वह ऐसे नेता है जो बिना लागलपेट के अपनी बात खरी-खरी कहने के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं को लेकर उनका कहना है कि विपक्षी पार्टियों को तोड़ना, नेताओं को डराना धमकाना उनके एजेंडा में शामिल है।
बघेल का दावा है कि उन्हें भी लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले भाजपा में शामिल होने का आफर दिया गया था। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के विधानसभा चुनाव लड़ने के निर्णय को उनकी बड़ी भूल करार देते हुए बैज को कांग्रेस में लंबी रेस का घोड़ा बताया।