19.48 करोड़ के एफडी घोटाले में फरार तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार रायपुर से गिरफ्तार

भोपाल। तकरीबन एक माह पहले राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय में हुए 19.48 करोड़ रुपये के एफडी घोटाला मामले में गांधीनगर पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद कुलपति सुनील कुमार गायब हो गए थे। पुलिस इस मामले में प्राइवेट बैंक प्रबंधक और दलित संघ के एक पदाधिकारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपित तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार गुप्ता को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपाल पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है।
पुलिस ने कुछ दिन पूर्व तत्कालीन कुलपति समेत पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और सेवानिवृत वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा को भगोड़ा घोषित करते हुए इन पर 30000 रुपये इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। पुलिस ने तीनों आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी कर ली है। दो दिन पहले ही तत्कालीन कुलपति के खिलाफ तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा निलंबन की कार्रवाई भी की गई थी। इस मामले में दो आरोपित अब भी फरार हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed