भोपाल। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ इसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व के मद्देनजर यात्री और स्कूल स्कूल-कालेज बसों की जरूरत को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल ने वाहनों की जरूरत के हिसाब से सूची बनाने का काम पूरा कर लिया है। आगामी सोमवार को इस संबंध में बस संचालकों के साथ बैठक रखी गई है, जिससे वाहनों के अधिग्रहण का काम बिना परेशानी के पूरा हो सके। जिले में इस बार चुनाव में एक हजार 200 से अधिक बसों को अधिग्रहित करने की योजना बनाई गई है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आरटीओ बसों को अधिग्रहण करने की तैयारी में जुट गया है।
इन बसों को अधिग्रहित करने के लिए वाहन मालिकों की सूची तैयार करने के बाद उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। इसके बाद संचालकों की बैठक होगी। चुनाव में बसें देने से जो भी संचालक इंकार करेगा, उस पर कार्रवाई की जा सकती है। आरटीओ संजय तिवारी ने बताया कि आंकड़ों के लिहाज से शिक्षण संस्थानों और यात्री बसों के वाहन मालिकों का रिकार्ड निकालकर सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी। यहां पर यह बता दें कि भोपाल सीट पर तीसरे चरण में 07 मई को मतदान होगा।