नई दिल्ली। शराब घोटाले की वजह से अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं, लेकिन वह लगातार अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के जरिए लोगों तक अपने संदेश पहुंचा रहे हैं। मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से सुनीता केजरीवाल व उनके पीएम विभव कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दो संदेश दिल्ली की जनता को दिए, जिन्हें दिल्ली सरकार में मंत्री व आप नेता गोपाल राय ने पढ़कर सुनाया।
गोपाल राय ने बताया कि अपने पहले संदेश में उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी अभी विपरीत परिस्थितियों में काम कर रही है। ऐसे में हमारा काम है कि पार्टी और सरकार दिल्ली के लोगों की सेवा में लगी रहे। लोग इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी महसूस न करें। सभी विधायक व पार्टी कार्यकर्ता जनता के सुख-दुख को समझें। उनकी परेशानियों को हल करें। इन विपरीत परिस्थितियों में ज्यादा से ज्यादा, लोगों की मदद करें।