बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट से एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए। बताया गया कि पुलिस को पीडिया के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने पहुंची थी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी पर दोनों जवानों का पैर आ गया और ब्लास्ट हो गया। दोनों घायल जवानों की हालत फिलहाल ठीक है।