पीएम बोले- कांग्रेस ने तुष्टीकरण पत्र जारी किया

नवादा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा में एक-एक वोट की ताकत बताई। उन्होंने बताया कि इसी वोट की ताकत के कारण दुनिया के देशों में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि वोट की ताकत के कारण ही हम तीन तलाक खत्म कर दिया। भारत को आंख दिखाने वाले आटे के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने मोदी की गारंटी की चर्चा करते हुए राम मंदिर, धारा 370 समेत केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कामों को याद दिलाया। उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने पर इंडी गठबंधन के नेताओं को निशाने पर लिया। कांग्रेस के मन में इतना जहर भरा है कि उनके पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको पार्टी से 6 सालों के लिए निकाल दिया। उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, ऐसा पाप करने वालों को भूलना नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल पूछा कि क्या गारंटी देना गैरकानूनी है? क्या मैं गुनाह करता हूं कि मैं अपने देशवासियों को अच्छा जीवन देने की गारंटी देता हूं? मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने की माद्दा है। उसकी नीयत साफ है। मोदी गारंटी पूरी करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है। अहंकार में डूबे इंडी गठबंधन वाले खुद को देश का स्थायी शासक समझते हैं। चुनाव में झूठ बोलना, झूठ बोलकर वोट लेना इंडी गठबंधन वालों की पहचान है। वह भूल रहे हैं कि मोदी की गारंटी, मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी। मोदी ने देश में 370 खत्म करने की गारंटी ली थी। नतीजा क्या रहा? जो बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की दुहाई देते हैं वह उनके बनाए संविधान को कश्मीर में लागू नहीं किया। मोदी ने किया।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed