गाजियाबाद में पीएम मोदी और सीएम योगी का रोड शो

गाजियाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो किया। उनका रोड शो मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर चौधरी मोड़ पर खत्म हुआ। इस दौरान खुली जीप में उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अतुल गर्ग थे। सभी ने बीजेपी का चुनाव चिह्न हाथ में लिया हुआ था।रोड शो में वीके सिंह ने सबका ध्यान खींचा। दरअसल, उनका टिकट काटकर पार्टी ने अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है। टिकट एलान से आठ घंटे पहले वीके सिंह ने एक्स हैंडल पर कहा था कि आगामी चुनाव नहीं लडूंगा।
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों पर फूल बरसाए। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया। रोड शो में हर 50-60 मीटर पर मंच बनाए गए थे। इससे पहले पीएम मोदी ने सहारनपुर और गाजियाबाद रैली को संबोधित किया था।
गाजियाबाद लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है। यहां से रमेश चंद्र तोमर चार बार सांसद चुने गए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और जनरल वीके सिंह इस सीट से सांसद रहे हैं। भाजपा ने इस बार अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। अतुल के पिता दिनेश चंद गर्ग यहां के पहले मेयर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed