



भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अब तक 19.48 करोड़ रुपये के एफडी घोटाला मामले में मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसी बात को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन-आंदोलन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में रविवार सुबह अभाविप के कार्यकर्ता श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे और गेट के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की। इस मामले में एक माह पहले एफआइआर दर्ज की गई थी, लेकिन अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव को जब अपने बंगले के बाहर प्रदर्शन की जानकारी मिली, तो उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए भीतर बुलाया। इस पर आरजीपीवी के प्रतिनिधियों ने सीएम के पास पहुंचकर मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को धैर्यपूर्वक सुना और मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बता दे कि अभाविप ने शनिवार को राजधानी के छह प्रमुख चौहारों पर शाम छह से सात बजे के बीच प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जांच में सुस्ती का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।