



चूरू। शुक्रवार को राजस्थान के चूरू में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 10 साल पहले देश की हालत खस्ता थी। हमने 10 साल काम करके देश को विकास के मार्ग पर दौड़ाया है। पीएम मोदी ने दोहराया कि अपने कार्यकाल के पहले 10 साल में हुए काम तो सिर्फ ट्रेलर है, असली पिक्चर तो अभी बाकी है।
पीएम मोदी ने कहा 10 साल हुए काम तो ऐपेटाइजर हैं, मैन कोर्स अभी बाकी है। आने वाले समय में देश के लिए बहुत बड़े काम किए जाने बाकी हैं।
आज हम जल जीवन मिशन योजना लेकर घर-घर में पानी का कनेक्शन देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान में करीब 50 लाख घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया जा चुका है। कांग्रेस सरकार हमारी इस योजना में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती थी। लेकिन अब उन कमियों को भी दूर किया जा रहा है।
राजस्थान के 4.50 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। यानी जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम इतने दशक में नहीं हुए, वो हमने 10 साल में करके दिखाए। इसलिए मैं कहता हूं- जब नीयत सही, तो नतीजे सही।