



भोपाल | लोकसभा चुनाव को लेकर मप्र में चुनावी शोर जारी है। भाजपा और कांग्रेस के नेता प्रदेशभर में जनसभाएं कर रहे हैं। बयानबाज़ी भी ज़ोरो पर है इसी बीच सड़क पर उतरने वाले बयान को फिर दोहराने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा – बादल छटेगा, सूर्य निकलेगा और कमल खिलेगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भी सिंधिया ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इन लोगो में संबंधता, सुशीलता और नैतिकता का स्तर नहीं है। दक्षिण भारत के नेताओं ने पीएम मोदी की बारे में क्या वक्तव्य कहे हैं, सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के बारे में अभद्र टिप्पणी की है। यह लोग न देश का सम्मान कर सकते हैं, न नारी शक्ति का और न किसी समाज का सम्मान कर सकते हैं, उन्हें थोड़ी खुशी के लिए किसी को दफनाना पड़े तो वे तेयार हैं।
ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस के टिकट फाइनल नहीं होने पर सिंधया ने कहा कि हमने तो प्रत्याशी घोषित कर दिया है और दौड़ भी रहा है। अब उनसे पूछिए उन्होंने क्यों नहीं किया? आपको यह प्रश्न राजा साहब और कांग्रेस के धुआंधार नेताओं से करना चाहिए।