ओरछा। बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाली जो की अयोध्या की ही तर्ज पर बनी है श्री रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में स्थित श्रीरामराजा सरकार मन्दिर में अब आरती के समय गुजरात से बने हुए 180 किलो वजनी नगाड़े गूंजेंगे। ओरछा में आए नगाड़े जिन शिल्पकारों द्वारा बनाए गए हैं, उन्होंने पहले अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर के लिए नगाड़े बनाये थे। सुनहरे रंग के नगाड़ों को मंगलवार को श्री रामराजा मंदिर प्रबंधन ओरछा को सौंपा गया।
बताया गया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे मंदिर प्रबंधन के लोगों की उपस्थिति में निजी संस्था के झांसी ब्रांच के प्रमुख सुलभ अग्रवाल और पंडित वीरेंद्र कुमार बिदुआ ने विधि विधान से पूजन कर नगाड़ों को रामराजा सरकार के दरबार के दालान के दाएं ओर स्थापित कराया।
श्री रामराजा सरकार के गर्भगृह के बाहर के दालान में रखे गए नगाड़े गुजरात के दरियापुर में 28 दिन में तैयार किए गए हैं। मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज ने बताया कि नगाड़ों को रोजाना आरती के साथ-साथ मंदिर के शुभ अवसरों पर आयोजित कार्यक्रम में बजाया जाएगा।