पांच विधायकों के साथ पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को मनाने के लिए पूर्व सीएम कमल नाथ पहुंचे छिंदवाड़ा के रोहना

छिंदवाड़ा । राजनीति में पिछले एक माह से जारी दलबदल के दौर में मंगलवार की शाम एक नया मोड़ आया जब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ खुद पांच विधायकों के साथ अचानक रोहना पहुंच गए। कमल नाथ को रोहना में देखते ही रोहना में हड़कंप मच गया। हालांकि कमल नाथ रोहना मैं केवल 5-10 मिनट ही रुके लेकिन इस दौरान दीपक सक्सेना खुद को संभाल भी नहीं पाए। इस दौरान कमल नाथ ने दीपक सक्सेना से कहा कि पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनोगे या सुदामा बने रहोगे यह तुमको तय करना है और वहां से रवानगी ले ली।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ पांचों विधायक रोहना पहुंचे थे इस दौरान अचानक कमल नाथ को देखकर दीपक सक्सेना भी हतप्रभ रह गए दरअसल दीपक सक्सेना के भाजपा में जाने के चर्चे पिछले लगभग 15 दिनों से चल रहे हैं। और इसी बीच दीपक के भाजपा में जाने की सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। किसी भी दिन इस बात पर मोहर लगा सकती है कि दीपक भाजपा के हो जाएंगे। इसी बीच कमल नाथ ने मंगलवार को अपने सबसे पुराने साथी दीपक सक्सेना को मनाने का एक और प्रयास किया है कमल नाथ ने अपने संबंधों का हवाला देते हुए उन्हें चंद बातें कही और उठकर निकल गए।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed