मध्य प्रदेश में नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर नकुलनाथ की पत्नी का बयान – परीक्षा के समय सब छोड़ रहे साथ

छिंदवाड़ा | पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले मची भगदड़ अब तक खत्म नहीं हो रही है। लगातार कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं। इसे लेकर पिछले दिनों सांसद नकुलनाथ ने अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह को ग़द्दार तक कह दिया था। इसके बाद खूब बवाल भी हुआ। वहीं, अब नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ ने पार्टी छोड़कर जा रहे कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है, प्रियानाथ ने कहा कि मुझे जब भी कोई मिलता है तो कहता कि दीदी आप हिम्मत कभी मत हारना। फिर मैं कहती हूं क्या मेरी शक्ल में कोई भय दिख रहा है आपको, हां मुझे दुख जरूर हुआ है और जब मैं अपने पिता कमलनाथ जी को देखती हूं तो और दुख होता है कि उन्होंने जिसे अपना समझा, जिन्हें हमेशा अपने परिवार के करीब बैठाया, अपना आशीर्वाद दिया और जब अग्नि परीक्षा का समय आया तब हमें धोखा मिला।
प्रियानाथ ने चौरई में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारी असली ताकत है। हमारी असली बल और शक्ति तो यहां उपस्थित है और आपको यह विश्वास दिलाने आई हूं कि हम एक दिन नई ऊर्जा और क्रांति के साथ आगे बढ़ेंगे।

 

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed