खंडवा जिले के हरसूद के 2 लाख 28294 मतदाता बैतूल के लिए करेंगे वोटिंग

खंडवा। खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के 2 लाख 28 हजार 294 मतदाता बैतूल लोकसभा के लिए वोटिंग करेंगे। हरसूद में 26 अप्रैल को चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद 13 मई को खंडवा लोकसभा के लिए चुनाव होंगे। हरसूद विधानसभा में नामांकन से लेकर चुनाव कराने तक की पूरी जिम्मेदारी खंडवा जिला निर्वाचन को ही संपन्न करानी है। ऐसे में यह चुनाव एक तरह से जिला निर्वाचन के लिए रिहर्सल की तरह होगा।
लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में हलचल बढ़ गई है। एक तरफ जहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं तो वहीं दूसरी ओर निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर भी गतिविधियां शुरू हो गई हैं। हरसूद विधानसभा में 26 अप्रैल को बैतूल लोकसभा के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। 28 मार्च से शुरू हुआ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी।
हरसूद विधानसभा में मतदान के लिए 257 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 87 मतदान केंद्र क्रिटिकल है। 257 मतदान केंद्रों के लिए 51 रूट बनाए गए हैं। जबकि 28 सेक्टर रहेंगे। मतदान के लिए वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। हरसूद में 228294 मतदाताओं में 85 प्लस के मतदाताओं की संख्या 1204 है। जबकि दिव्यांग मतदाता 1917 है। दिव्यांग और 85 प्लस के ये मतदाता डाक मतपत्रों के माध्यम से अपना वोट डालेंगे। इन मतदातओं से डाक मतपत्रों से मतदान को लेकर सहमति पत्रक भरवा लिए गए हैं।
हरसूद विधानसभा में सबसे अधिक पुरुष मतदाता हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या यहां 117326 है।जबकि महिला मतदाता 110964 है। वहीं थर्ड जेंडर चार हैं। इस तरह 2 लाख 28 हजार 294 मतदाता यहां प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed