मासूम बच्चों के किलकने से गूंज उठे स्कूल के परिसर, नौनिहालों ने पहली बार रखा शिक्षा मंदिर में कदम

बिलासपुर। कपिल नगर में रहने वाले युवा दंपत्ति साकेत और पूजा श्रीवास्तव के लिए 1 अप्रैल को जिंदगी का एक बड़ा दिन था। जब उनके लाड़ले बेटे सनय ने अपनी शैक्षिक जीवन की यात्रा शुरू की। दोनों पति-पत्नी बड़े उत्साह और बच्चे के सुनहरी भविष्य की उम्मीद के साथ पूर्ण गणवेश में अपने बच्चों को तैयार कर उसके स्कूल ले गए थे। जहां सनय को पहली बार स्कूल की दहलीज पर कदम रख था।

1 अप्रैल से शहर के बहुत प्री नर्सरी स्कूलों में अकादमिक सेशन शुरू हो गया है । 3 साल के छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ पहली बार स्कूल पहुंचे थे। अभी तक घर की चार दिवारी के बीच अपने दादा-दादी नाना नानी चाचा चाचा मामा मामी बुआ जैसे रिश्तो के माध्यम से जिंदगी की महत्वपूर्ण बातों को सीख रहे मासूम बच्चों को स्कूल की प्रैक्टिकल नॉलेज नहीं थी। लेकिन घर के माहौल से दूर स्कूल के नए परिसर में प्रवेश करते ही साथ कुछ बच्चों का रोना शुरू हो गया। छोटे बच्चे अपने माता-पिता को छोड़ना नहीं चाहते थे। बहुत से पेरेंट्स की भावनाएं भी भर आईं। लेकिन स्कूलों में मौजूद प्राइमरी क्लास के ट्रेंड टीचर्स अपने अनुभव का उपयोग करते हुए रोते हुए छोटे मासूम बच्चों को चुप करने की कोशिश में लग गए । टीचर्स ने परिजनों से कहा कि आप लोग अपने घर चले जाइए। धीरे-धीरे ही सही लेकिन आपके बच्चों को स्कूली परिवेश से परिचय करा दिए जाएगा। घर की तरह स्कूल भी इन बच्चों को अपना लगने लगेगा। इसका आश्वासन मिलने के बाद परिजन लौट गए। छोटे बच्चों को स्कूल के अंदर किसी भी तरह मनाते हुए उनको पढ़ाई से जोड़ना यह प्रायमरी टीचर्स को ट्रेनिंग इसके लिए ही दी जाती है।

सनराइज पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि शुरू का एक साल नर्सरी क्लास के बच्चों को स्कूलिंग के लिए तैयार करने वाला होता है। धीरे-धीरे बच्चों को स्कूल अपना लगने लगते है। अपने माता पिता की बात नहीं मानने वाले जिद्दी मासूम भी अपने टीचर्स की बात को मानने लगते हैं। सामूहिक रूप से साथ में रहकर बच्चे पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा भी सीखते हैं। इसीलिए स्कूलिंग का बड़ा महत्व होता है।

छोटे बच्चों ने पहली बार स्कूल का यूनिफॉर्म पहन कर खूब इंजॉय किये कई बच्चे तो स्कूल से घर पहुंचने के बाद भी यूनिफॉर्म पहनकर घर के अंदर घूमते रहे उनका स्कूल यूनिफार्म के साथ टिफिन वाटर बाटल स्कूल बैग के साथ रहना काफी अच्छा लग रहा था।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed