



इंदौर। भारतीय रेल को देश की धड़कन कहा जाता है। रोज लाखों लोग ट्रेन के जरिए सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से लगातार नियमों को अपडेट किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी ट्रेन का सफर करते हैं तो आपको भी इन नियमों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए। 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है और कुछ नई सुविधाएं पेश की जा रही हैं।
रेलवे के पेमेंट सिस्टम में 1 अप्रैल 2024 को बड़ा बदलाव होगा। 1 अप्रैल से रेल यात्री ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए QR कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है। अब रेलयात्री क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी अब यात्रियों को टिकट लेने के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा मिलेगी। यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, गूगल पे और फ़ोन पे जैसे यूपीआई ऐप्स के साथ ऑनलाइन भुगतान कर सकता है। इसके अलावा यात्रियों को पार्किंग और फूड काउंटर पर भी क्यूआर कोड की व्यवस्था मिलेगी। देश में कुछ बड़े स्टेशन पर यह सुविधा फिलहाल जारी है, लेकिन 1 अप्रैल से यह सुविधा अब देशभर में लागू हो जाएगी।
ट्रेन में बिना टिकट के सफर वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जुर्माने की रकम भी अब ऑनलाइन ही जमा की जा सकती है। रेलवे स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन की सुविधा रहेगी। जुर्माना लगने की स्थिति में इस डिवाइस में क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री ऑनलाइन जुर्माना भर सकेगा।