



इंदौर। आज यानी 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिकुलेशन बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेंगे। बिहार बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा में भाग लेने वाले 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।बता दें कि जैसे ही परिणाम घोषित किया जाएगा, बिहार बोर्ड अध्यक्ष की ओर से बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ राज्यभर के टॉप 10 स्टूडेंट्स के नामों की घोषणा की जा सकती है। टॉपर्स के नामों की घोषणा की तुरंत बाद ही जानकारी इस पोस्ट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
इसके बाद छात्र-छात्राएं इस वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और कोड दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाली मार्कशीट ओरिजिनल नहीं होगी। ओरिजिनल मार्कशीट के लिए रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद आप इसे स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे।