मतदाता जागरूकता के लिए भोपाल में निकाली गई दोपहिया वाहन रैली

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले गहमागहमी का माहौल बना हुआ है | इस बीच निर्वाचन आयोग शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और मतदाताओं को जागरूक करने प्रयास कर रहा है। रविवार को इसी सिलसिले में शहर में दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रातः 7:30 बजे लालघाटी क्षेत्र से शुरू हुई यह रैली वीआइपी रोड,जहांगीराबाद होते हुए शौर्य स्मारक पहुंचकर संपन्न हुई।
विभिन्न बाइकर्स ग्रुप के सदस्यों सहित 2500 से अधिक नागरिकों ने रैली में सम्मिलित होकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
मप्र के मुख्य निर्माचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया। विभिन्न बाइकर्स ग्रुप के सदस्यों सहित 2500 से अधिक नागरिकों ने रैली में सम्मिलित होकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप ऋतुराज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लालघाटी चौराहे पर रैली को रवाना करने से पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि इस वाहन रैली के माध्यम से सभी मतदाताओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि मतदान अवश्य करें। खुद मतदान करने के साथ-साथ अपने आसपास के दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मतदान करना अधिकार ही नहीं आपकी जिम्मेदारी भी है। हम सबको वोट करना चाहिए। भोपाल में सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 मे कौनसे गठबंधन की बनेगी सरकार?
  • NDA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • INDIA 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 0
August 21, 2021 - December 31, 2023
Voting is closed