



इंदौर। मध्य प्रदेश अग्रसेन सभा एवं महाराजा अग्रसेन सभा द्वारा इंदौर में दो दिवसीय उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 4 एवं 5 मई को किया जा रहा है। यह सम्मेलन राजीव गांधी चौराहा स्थित मीरा गार्डन में आयोजित होगा। इसके लिए प्रविष्टियां आने का दौर भी शुरू हो चुका है। सभा द्वारा अभिभावकों की सुविधा के लिए अलग-अलग शहरों में प्रविष्टियां प्राप्त एवं जमा करने के लिए केंद्र भी बनाए गए हैं। साथ ही प्रविष्टियां सोशल मीडिया से भी मान्य की जा रही हैं। इस बार दो हजार से अधिक प्रविष्टियां आने की संभावना है।
मध्य प्रदेश अग्रसेन सभा एवं महाराज अग्रसेन सभा संरक्षक गोविंद गोयल, विष्णु बिंदल, डा. महेश गुप्ता एवं अध्यक्ष पूनम गर्ग ने बताया कि सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन का यह 13वां वर्ष हैं। इस बार के सम्मेलन में इंदौर सहित अन्य राज्यों के प्रत्याशियों की 450 से अधिक प्रविष्टियां भी प्राप्त हो चुकी हैं। साथ ही अन्य प्रत्याशियों की प्रविष्टियां आने का दौर भी जारी है। परिचय सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसमें अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवती की फोटोमय जानकारी उपलब्ध रही है।
परिचय सम्मेलन के लिए इंदौर सहित अन्य राज्यों में भी केंद्र बनाकर सभा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। महासभा ने पालकों की सुविधा के लिए परिचय सम्मेलन की प्रविष्टियां सोशल मीडिया पर भेजने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया है। सभा के पास बी. काम, बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमकाम, एमफील, बीएड, एमएड, सीएस, सीए जैसी उच्च शिक्षित प्रविष्टयां प्राप्त हुई हैं। वहीं अन्य प्रोफेशनल एवं प्रशासनिक सेवा में कार्यरत प्रत्याशियों ने भी अपना पंजीयन परिचय सम्मेलन में करवाया है।
राजेंद्र गर्ग ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के लिए सभा द्वारा बैठकों का दौर जारी है। परिचय सम्मेलन में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही है। असावा चैंबर में नियमित रूप से आयोजित बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी अपने सुझाव भी दे रहे हैं। बैठक के दौरान महावीर गर्ग, अजय अग्रवाल, हरिश्चंद अग्रवाल, गयाप्रसाद तायल, रमेश तायल, विजय बाबु बसंल, डा. राकेश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, रामपिपालिया, ओम जिंदल, दीपेश अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।