



भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में गहमागहमी का माहौल जारी है । इसी बीच गुरुवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा। जबलपुर की पाटन सीट से विधायक रह चुके निलेश अवस्थी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बता दे कि जबलपुर के पाटन से मौजूदा विधायक अजय बिश्नोई ने कुछ ही दिन पहले ट्वीट कर इस बात का खुलासा कर दिया था।
उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा था कि पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक भाई नीलेश अवस्थी भी बहुत जल्दी भाजपा प्रत्याशी भाई आशीष दुबे की मदद करने भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्हें विश्वास हैं कि भाजपा पाटन से आगामी विधानसभा में उन्हें चुनाव लड़ाएगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस से भाजपा में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है और खत्म होता नजर नहीं आ रहा है।